IG और SP ने किया पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का उद्घाटन
पलामू, 12 दिसंबर। पलामू पुलिस लाइन में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण सुविधा का विस्तार किया गया। जोनल आइजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ठहरने हेतु तैयार किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन
गेस्ट हाउस में तीन सुसज्जित कमरे, एक बड़ा हॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही यहां कैंटीन सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिससे आने-जाने वाले पुलिस अधिकारियों को ठहरने और भोजन की पूरी सुविधा मिल सकेगी।
पुराने भवन का किया गया जीर्णोद्धार
यह पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस पहले से मौजूद था, लेकिन वर्तमान जरूरतों को देखते हुए इसका पूर्ण जीर्णोद्धार किया गया है। भवन अब पूरी तरह से नया स्वरूप लिए हुए पुलिस विभाग की आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार है।
वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बड़ी सुविधा
उद्घाटन के बाद IG शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। अब बाहर से आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को सर्किट हाउस में ठहरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने SP रीष्मा रमेशन को इस पहल के लिए बधाई दी और इसे भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
SP ने बताया उपयोगी कदम
SP रीष्मा रमेशन ने कहा कि विभागीय और निजी कार्यों के चलते अक्सर कई अधिकारी पलामू आते-जाते रहते हैं, जिनमें IPS और DSP प्रोविजनर भी शामिल हैं। गेस्ट हाउस उनके लिए बड़ी सुविधा साबित होगा और होटल या अन्य आवासों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने बताया कि सार्जेंट मेजर की सहायता से कैंटीन संचालन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।




