पलवल, 23 जनवरी (हि.स.)। पलवल में बुधवार को देर रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बारिश के कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे एक बार फिर सर्दी का एहसास लोगों को होने लगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हुआ है।
गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश के बाद सुबह जल्दी ही धूप खिल गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोग पार्कों व छतों पर धूप का आनंद लेते दिखे। कृषि विशेषज्ञ डॉ. महावीर मलिक के अनुसार वर्तमान में गेहूं की फसल फुटाव की अवस्था में है। यह बारिश फसल के लिए प्राकृतिक खाद का काम करेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अभी ट्यूबवेल से सिंचाई न करें और मौसम साफ होने के बाद ही जरूरत के अनुसार सिंचाई करें। बारिश के बाद किसान फसलों में खाद छिड़कने के कार्य में जुट गए हैं।