पलवल में हुआ राज्य स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम
पलवल, 27 सितंबर। हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान ने इसे जन आंदोलन का रूप दिया है।
गदपुरी में आयोजित कार्यक्रम
मंत्री शनिवार को पृथला खंड के गदपुरी गांव स्थित लोटस गार्डन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वच्छता कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 जिलों के गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया।
मंत्री के मुख्य संदेश
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-वन बनाना सभी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने वेस्ट से बेस्ट को बढ़ावा देने, गोबर और कचरे से गैस व अन्य उत्पाद बनाने पर बल दिया। साथ ही सफाई कर्मचारियों को सम्मान और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
नई पहल और घोषणाएँ
मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 2200 तालाबों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें पार्क का रूप दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में महिला संस्कृति केंद्र, ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम की सुविधाएं शुरू होंगी। जिन गांवों में ग्राम सचिवालय नहीं है, वहां सरपंचों को 25 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ‘बदलाव हमसे शुरू होता है’ और ‘खाद की कहानी गांव की जुबानी’ पुस्तकों का विमोचन किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।