पानीपत में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, महिला समूहों के साथ पौधारोपण
पानीपत, 17 सितंबर। हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला मिशन निदेशक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डॉ. किरण सिंह ने समालखा खंड के गांव मनाना से अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर पौधारोपण किया गया और महिला समूहों को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
महिला समूहों की भागीदारी
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुन्तजिर आलम ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान उन गांवों में विशेष कार्यक्रम होंगे जहां सबसे ज्यादा महिला उद्यमी और लखपति दीदी सक्रिय हैं। इन कार्यक्रमों में पौधारोपण, सफाई अभियान और कन्वर्जेंस मेले का आयोजन किया जाएगा।
वर्तमान में गांव मनाना में 42 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे लगभग 441 परिवार जुड़े हैं। महिलाएं इन समूहों से ऋण लेकर छोटे-छोटे रोजगार शुरू कर रही हैं और अपनी आजीविका को बढ़ा रही हैं। कई महिलाओं ने अपने अनुभव जिला मिशन निदेशक के साथ साझा किए।
बैंकिंग सहयोग और योजनाएं
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार ने भी भाग लिया। उन्होंने महिलाओं को बैंक योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी और पौधारोपण में सहभागिता निभाई।
समालखा खंड कार्यक्रम प्रबंधक मंजू देवी ने बताया कि अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही हैं।