खूंटी, 6 मार्च (हि.स.)। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मूलाकात और मानदेय भुगतान को लेकर आवेदन दिया।
उल्लेखनीय है कि जीरो आपार आईडी के कारण सहायक अध्यापकों का माह जनवरी से मानदेय भुगतान नहीं किया गया, जबकि अभी सामने होली है। होली जैसा त्यौहार में शिक्षकों का मानदेय रोकना उनके साथ सौतेला व्यवहार के समान है। आपार आईडी का कार्य प्रारंभ है, पर बहुत सी तकनीकी अड़चन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिन बच्चों का आधार नहीं है उनका आपार नहीं बन पाता है और आधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की भी समस्या है। सहायक अध्यापक अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं, हमारा संगठन कार्य नहीं करने वाले शिक्षकों की पैरोकार नहीं है, किंतु जो कार्य करते हैं अल्प मानदेय में अपना भरण पोषण कर रहे हैं। उन्हें भुगतान मिलना चाहिए। जिला सचिव नेली लुकस ने कहा कि मानदेय रोकना कहीं से उचित नहीं। यदि होली से पहले मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो संगठन बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेगी और धरना प्रदर्शन के लिए बीबस होंगे। बैठक में बुडन सिंह मुंडा, मनोज प्रामाणिक, कृष्णा महतो, रत्न पुरान, शांति होरो, सुखराम ओड़ेया, एनीमा नेल्सन नाग, मंगल सिंह मुंडा, नवास पूर्ति, सनिका मुंडा, मतीयश कंडीर सहित अन्य उपस्थित थे।