जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)।
राजस्थान में आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल घोषित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अब एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है। राजस्व मंडल ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांग जनों की पात्रता जांच केवल OL (One Leg) यानी लोअर लिंब दिव्यांगता के आधार पर ही की जाएगी। अन्य किसी श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र नहीं माने जाएंगे।
उप निबंधक (भू अभिलेख) रवींद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रोविजनल पात्र अभ्यर्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संशोधित सूची को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल चिकित्सालय और राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय भेज दिया गया है। दोनों चिकित्सा संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भर्ती विज्ञप्ति के बिंदु क्रमांक 14 (ए) के अनुसार ही पात्रता का परीक्षण करें।
दो दिन में मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य
चिकित्सा बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वे दिव्यांग अभ्यर्थियों की पात्रता जांच पूरी करने के बाद दो दिवस के भीतर रिपोर्ट राजस्व मंडल को उपलब्ध कराएं। इसके आधार पर अंतिम चयन सूची में दिव्यांग अभ्यर्थियों की पात्रता तय होगी।
OL श्रेणी ही क्यों?
भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया था कि पटवार पद की प्रकृति को देखते हुए केवल लोअर लिंब (OL) श्रेणी के दिव्यांग ही इस पद के लिए सक्षम माने जाते हैं। इस कारण अन्य श्रेणियों को पात्रता से बाहर रखा गया है।
अभ्यर्थियों से अपील
राजस्व मंडल ने सभी प्रोविजनल दिव्यांग अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे जांच प्रक्रिया में सहयोग करें और समय पर दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि सत्यापन कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो सके।




