सोनीपत, 25 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा
सरकार द्वारा पटवारियों को भ्रष्ट बताने वाली सूची जारी करने के विरोध में हरियाणा
पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन का विरोध अब पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एसोसिएशन
सदस्यों से 27 जनवरी से 31 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध में शामिल होने की अपील
की है। एसोसिएशन दोपहर को प्रदेश स्तर पर वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन करेगी। सरकार
को भ्रष्ट पटवारियों की सूची वापस लेनी चाहिए। पटवारियों पर लगे आरोपों की जांच होनी
चाहिए। बिना किसी जांच के पटवारियों को भ्रष्ट घोषित करना अनुचित है।
भ्रष्ट पटवारियों
की सूची तैयार करने वाली एजेंसी की जांच होनी चाहिए। सूची जारी करने वाले अधिकारी की
भी जांच होनी चाहिए। सरकार के खिलाफ पटवारियों का विरोध जारी रहेगा। वे 27 जनवरी से
31 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। पटवारियों ने अतिरिक्त
कार्यभार संभालने से मना कर दिया है। सोनीपत
समेत हरियाणा के सभी पटवारियों ने अपना अतिरिक्त कार्यभार छोड़ दिया है। प्रधान का
कहना है कि सोनीपत जिले में कुल 74 पटवारी कार्यरत हैं, जिनमें से 45 पटवारी अतिरिक्त
कार्यभार संभाल रहे थे। प्रदेशभर में पटवारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजस्व मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन भेजा है। लेकिन
अभी तक सरकार की ओर से पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन से कोई वार्ता नहीं की गई है। सोमवार
को विपुल गोयल से चर्चा की जाएगी। लेकिन अभी तक कोई वार्ता नहीं हो पाई है। एक बार
फिर पटवारी प्रदेश स्तरीय वर्चुअल ऑनलाइन बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। पटवारी
अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और काले बिल्ले लगाकर रोष जताते हुए अपने-अपने दफ्तरों
में काम करेंगे।