भीलवाड़ा, 14 मार्च (हि.स.)। शाहपुरा में शुक्रवार को रामस्नेही संप्रदाय के वार्षिक फूलडोल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव आज धुलंडी के दिन से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। पहले दिन नया बाजार स्थित राममेड़िया से रामनिवास धाम तक अणभैवाणी ग्रंथ की शोभायात्रा निकाली गई, जिसका नगर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
महोत्सव के पहले दिन रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री स्वामी रामदयाल जी महाराज के प्रवचन रामनिवास धाम में आयोजित किए गए। इस दौरान धाम दर्शन, स्तंभजी दर्शन और आचार्यश्री के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस महोत्सव में भाग लेने शाहपुरा पहुंचे हैं।
फूलडोल महोत्सव में शाहपुरा की अनूठी परंपरा होती है। धुलंडी के दिन रंगोत्सव नहीं मनाया जाता, बल्कि फूलडोल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह अनूठी परंपरा 260 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें अध्यात्म और भक्ति का रंग ही प्रमुख होता है। रंगोत्सव यहां शीतलासप्तमी के दिन मनाया जाएगा। रामनिवास धाम में प्रवचनों के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
नगर परिषद द्वारा अस्थायी मेला परिसर सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।