नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कप्तान के रूप में पहला मैच खेलते हुए विश्वास एस. ने शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल वारियर्स को तमिल थलाइवाज पर 44-43 से जीत दिलाई। यह मुकाबला प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 का 100वां मैच था।
सुपर-10 की धमक
विश्वास ने सुपर-10 लगाते हुए 10 अंक जुटाए, जबकि हिमांशु नरवाल ने 9 अंक जोड़े। दूसरी ओर थलाइवाज के अर्जुन देसवाल ने 20 और मोइन शफागी ने 8 अंक बनाए, लेकिन टीम अंतिम क्षणों में पिछड़ गई।
मुकाबले का रोमांच
पहले हाफ में थलाइवाज ने देसवाल के सुपर रेड से बढ़त बनाई और बंगाल को ऑलआउट कर 17-8 से आगे रहे। लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी की। अंतिम मिनटों में विश्वास की निर्णायक रेड और फूलचंद की बेहतरीन टैकल से टीम ने बढ़त बनाए रखी।
नतीजा और असर
यह जीत बंगाल वारियर्स के लिए सम्मानजनक रही, जबकि तमिल थलाइवाज की प्लेऑफ की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं।