देश का पहला पीएम मित्रा पार्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले में देश का पहला पीएम मित्रा पार्क लॉन्च करेंगे। यह पार्क 2158 एकड़ में बनेगा और टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए नया हब साबित होगा।
23 हजार करोड़ का निवेश
पीएम मित्रा पार्क में अब तक 91 कंपनियों ने 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इनमें से 1294 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित की जा चुकी है। यहां 220 केवीए का सब स्टेशन और 20 एमएलडी का कॉमन एफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट भी तैयार किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाएं और रोजगार
पार्क में 10 एमवीए का सौर ऊर्जा प्लांट, 81 प्लग एंड प्ले यूनिट्स और पाइपलाइन नेटवर्क की सुविधा होगी। श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाया जाएगा। पीएम मित्रा पार्क से हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए 2300 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। साथ ही 70 वरिष्ठ अधिकारी निगरानी करेंगे। धार प्रशासन और भोपाल के अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हैं।
पीएम मोदी का अन्य कार्यक्रम
पीएम मोदी इस मौके पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान और “सुमन सखी” चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे। साथ ही स्वदेशी पखवाड़ा और महिला हितग्राहियों को पौधों का वितरण भी करेंगे।
मप्र की ऐतिहासिक उपलब्धि
मध्य प्रदेश में स्थापित यह पीएम मित्रा पार्क न केवल निवेश का केंद्र बनेगा, बल्कि भारत के टेक्सटाइल उद्योग को भी नई पहचान देगा। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।