पीएम मोदी का 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे। वे करीब 6 घंटे 45 मिनट राज्य में रहेंगे। उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा और आयोजन की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिथि सत्कार और लॉजिस्टिक व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। रायपुर में 5 एडीजी, 12 डीआईजी और 2000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे, जबकि 70 एसपीजी कमांडो पहले ही पहुंच चुके हैं।
2500 बच्चों के साथ “दिल की बात”
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल से करेंगे। यहां वे उन 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे जिनके हृदय ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।
कई महत्वपूर्ण लोकार्पण कार्यक्रम
प्रधानमंत्री 11:45 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके बाद नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से वे राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे और 4:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नया रायपुर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चेकिंग प्वाइंट, ट्रैफिक डायवर्जन और ड्रोन सर्विलांस के इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह सुरक्षित और सफल हो सके।




