मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी शुरू
नई दिल्ली, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार स्वरूप मिले स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी का सातवां संस्करण आज से शुरू हो गया है। इस नीलामी में 1300 से अधिक उपहार शामिल किए गए हैं। लोग इन पर 2 अक्टूबर 2025 तक बोली लगा सकते हैं।
नीलामी कहां होगी?
लोग प्रधानमंत्री को मिले इन स्मृति चिह्नों को PMMementos वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह नीलामी पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आयोजित की जा रही है।
नीलामी में क्या-क्या शामिल?
संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नीलामी की वस्तुओं में –
- पेंटिंग्स
- कलाकृतियां
- देवी-देवताओं की मूर्तियां
- खेल सामग्री
आदि शामिल हैं।
धनराशि का उपयोग
इस नीलामी से अर्जित पूरी राशि नमामि गंगे परियोजना को सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहली ई-नीलामी जनवरी 2019 में आयोजित हुई थी। अब तक हुई नीलामियों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि नमामि गंगे अभियान को दी जा चुकी है।
मोदी का अनोखा कदम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी उपहार और स्मृति चिह्न समाजहित में दान कर दिए हैं। यह परंपरा लगातार जारी है और हर साल हजारों उपहार नीलाम किए जाते हैं।