पीएम मोदी का गुजरात दौरा
नई दिल्ली, 20 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। सुबह 10:30 बजे वे भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में ₹34,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
समुद्री क्षेत्र की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी 7,870 करोड़ रुपये की लागत वाली कई समुद्री क्षेत्र परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता और पारादीप बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल, टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, चेन्नई और कार निकोबार में तटीय सुरक्षा कार्य, तथा कांडला में ग्रीन बायो-मेथनॉल संयंत्र शामिल है।
गुजरात को ₹26,354 करोड़ की परियोजनाएं
इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में ₹26,354 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें छारा बंदरगाह पर एचपीएलएनजी टर्मिनल, आईओसीएल रिफाइनरी परियोजना, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, पीएम-कुसुम योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर, और कई अस्पतालों व राजमार्गों का विस्तार शामिल है।
धोलेरा और लोथल का दौरा
दोपहर को प्रधानमंत्री धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (DSIR) का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसे हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके बाद वे लोथल में 4,500 करोड़ रुपये से निर्मित हो रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) का दौरा करेंगे, जो भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने और पर्यटन व शिक्षा का केंद्र बनेगा।
विकास के प्रति प्रतिबद्धता
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह दौरा उनके समग्र और निरंतर विकास के संकल्प को मजबूत करेगा। समुद्री क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और अवसंरचना से जुड़ी योजनाएं गुजरात के साथ पूरे देश के विकास को गति देंगी।