नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चुनाव आयोग की देशभर और राज्यों में सफल चुनाव आयोजन के लिए सराहना की और लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की।
मन की बात का 118वां एपीसोड अगले सप्ताह गणतंत्र दिवस आयोजन के चलते अंतिम रविवार के स्थान पर तीसरे रविवार को प्रसारित किया गया है। इस एपीसोड में प्रधानमंत्री ने कुंभ से लेकर अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने इस एपीसोड में कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में चुनाव आयोग ने हमारी मतदान प्रक्रिया को लगातार आधुनिक और मजबूत किया है, हर कदम पर लोकतंत्र को सशक्त बनाया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। उन्होंने संविधान सभा में शामिल सभी महानुभवों को नमन किया।