पोर्ट लुईस, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को मॉरिशस पहुंच गए। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने एयरपोर्ट पहुंच कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उनके साथ मॉरिशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, विपक्ष के नेता व विदेश मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) मॉरिशस के सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।मोदी ने अपने भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा-
`मैं मॉरिशस पहुँच गया हूँ। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूँ, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूँगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूँगा।’
उल्लेखनीय है कि बता मोदी मॉरिशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और उनके इस दौरे में कई द्विपक्षीय समझौते भी होंगे।