पीएम मोदी देंगे बिहार को बड़ी सौगात
पटना, 15 सितम्बर (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी।
बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3×800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट, सुपौल और कटिहार जिलों में आई एंड डी व एसटीपी कार्य, तथा नई पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
रेल संपर्क के लिए विक्रमशिला-कटारेह रेल लाइन और कोसी-मेची लिंक प्रोजेक्ट के पहले चरण का भी शिलान्यास होगा।
आवास और रेल परियोजनाएं
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। साथ ही,
- अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी
- जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस
- जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी करेंगे।
विपक्ष का रुख
इस दौरे को जहां एनडीए की बड़ी राजनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है, वहीं विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन असली मुद्दों पर चुप रहते हैं