प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा पर रवाना, कूटनीतिक संबंधों को मिलेगी नई दिशा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा पर आज रवाना हो गए हैं। इस अहम विदेश दौरे के तहत वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना होने से पहले जारी अपने बयान में कहा कि ये तीनों देश भारत के साथ प्राचीन सभ्यतागत संबंधों के साथ-साथ मजबूत समकालीन साझेदारी साझा करते हैं।
जॉर्डन से होगी यात्रा की शुरुआत
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत जॉर्डन से करेंगे। यह दौरा भारत–जॉर्डन राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। अमान में प्रधानमंत्री किंग अब्दुल्ला द्वितीय, प्रधानमंत्री जाफर हसन और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे भारतीय समुदाय से संवाद कर द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाएंगे।
पहली बार इथियोपिया का आधिकारिक दौरा
जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री इथियोपिया जाएंगे, जो उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी। अदीस अबाबा में वे प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। इथियोपिया अफ्रीकी संघ का मुख्यालय है और जी-20 का स्थायी सदस्य भी है। प्रधानमंत्री वहां इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और भारत को “लोकतंत्र की जननी” बताते हुए ग्लोबल साउथ में साझेदारी पर अपने विचार रखेंगे।
ओमान में रणनीतिक साझेदारी पर फोकस
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान पहुंचेंगे। यह दौरा भारत–ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। मस्कट में वे ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर व्यापार, ऊर्जा और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। साथ ही, भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत करेगी और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।




