भारत भ्रमण से पहले प्रधानमंत्री ओली करेंगे चीन की यात्रा
काठमांडू, 14 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत भ्रमण से पहले चीन की यात्रा पर जाएंगे। ओली 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में रहेंगे। इसके बाद 16-17 सितंबर को वे भारत भ्रमण पर होंगे।
एससीओ शिखर सम्मेलन में सहभागिता
ओली चीन यात्रा के दौरान शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सहभागी होंगे। भारत एससीओ का मुख्य सदस्य है जबकि नेपाल इस संगठन का डायलॉग पार्टनर है।
प्रधानमंत्री ओली की इस यात्रा में उनके निजी सचिवालय ने कहा कि सम्मेलन के दौरान अन्य देशों के राष्ट्रध्यक्षों से अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत की संभावना भी है।
नेपाल का प्रतिनिधित्व पहले
यह पहली बार है कि एससीओ की बैठक में नेपाल का प्रतिनिधित्व सीधे प्रधानमंत्री स्तर पर होगा। इससे पहले विदेश सचिव या नेपाल के राजदूत ही प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। एससीओ में भारत, रूस, चीन सहित 10 देश मुख्य सदस्य हैं, जबकि अफगानिस्तान और मंगोलिया आब्जर्वर सदस्य हैं। नेपाल सहित 14 देशों को डायलॉग पार्टनर के रूप में आमंत्रित किया गया है।
ओली की पिछली चीन यात्रा
प्रधानमंत्री ओली इस कार्यकाल में यह दूसरी बार चीन की यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दिसंबर के पहले सप्ताह में पांच दिवसीय राजकीय यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा होगी।