Fri, Jul 11, 2025
34.4 C
Gurgaon

दो घंटे चला पुलिस का डंडा,खुले में शराब पी रहे 456 शराबियों ने हवालात में काटी सर्दी की रात

पुलिस को देख बेवड़ों की सिट्टी-पिट्टी गुम, बोले,साहब इस बार छोड़ दो, आगे कभी यहां नहीं आऊंगा

गाजियाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक स्थानों पर चल रही ओपन बारो के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार की देर शाम में दो घंटे तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र,ग्रामीण क्षेत्र तथा ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चले इस अभियान में कुल 456 शराबी पकड़े गए। जो खुले में शराब पी रहे थे। कोई गाड़ी के बोनट पर रखकर,कोई छत परकोई गाड़ी के अंदर तो कोई शराब के ठेके के आसपास कोने में सूनसान तो कोई सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर बेख़ौफ़ होकर शराब पी रहा था। जब पुलिस का डंडा चला तो इन लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई और पुलिस के सामने आते ही इनका नशा एक ही झटके में उतर गया और गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। बोले, साहब इस बार छोड़ दो आगे हम यहां शराब नहीं पियेंगे।

कई ने सिफारिश भीलगवाई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे कुछ काम न आई। अभियान सभी तीनों जोन में मंगलवार को शाम 7:00 से 9:00 तक चला और 456 लोगों को थानों की हवालात में कल के ठंड में रात काटनी पड़ी। इन सभी का पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा 334 के तहत चालान कर दिया।

पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि शाम को कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए शराब के ठेको के आसपास विशेष अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानो पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया।जिसमें ऐसे 154 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। नगर क्षेत्र में थाना कोतवाली क्षेत्र में-26,विजयनगर क्षेत्र में- 31,सिहानी गेट क्षेत्र में -12, नंदग्राम क्षेत्र में- 42,कवि नगर क्षेत्र में- 23, मधुवन बापूधाम क्षेत्र में- 20 लोग पकड़े गए।

ग्रामीण जोन में इस खास अभियान में कुल 144 लोग पकड़े गए। इसमें थाना लोनी क्षेत्र में- 15, थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में-09, थाना अंकुर विहार क्षेत्र में-11,थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में-22,थाना मसूरी क्षेत्र में-25,थाना मुरादनगर क्षेत्र में-10, थाना मोदीनगर क्षेत्र में-08,थाना निवाड़ी क्षेत्र में-06, थाना भोजपुर क्षेत्र में-05, थाना वेव सिटी क्षेत्र में-10,थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में-23 लोग पकड़े गए।

ट्रांस हिण्डन जोन में चले अभियान में कुल 158 लोग पकड़े गए। थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में – 28, कौशाम्बी – 22, खोड़ा क्षेत्र में – 13, साहिबाबाद क्षेत्र में– 29, लिंकरोड़ क्षेत्र में – 23, शालीमार गार्डन क्षेत्र में– 19, टीलामोड़ क्षेत्र में – 24 लोग पकड़े गए।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories