Mon, Mar 17, 2025
21.8 C
Gurgaon

सपा का पीडीए केवल धोखेबाजी है : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,17 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा का पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा। परंतु याद रखें, आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी। पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंक्चर कर सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देंगे !केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सच्चाई यह है कि आपको (अखिलेश) कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता। अगर आप वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते तो औरंगज़ेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आज़मी अब तक सपा से बाहर होता !

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग से फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। कांग्रेस, सपा, राजद, तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों तक को फर्जी मतदाता बनवाने का पाप किया। इस वजह से देश के हर विधानसभा क्षेत्र में हज़ारों फर्जी नाम जोड़े गए हैं, जिन्हें जांचकर हटाना बेहद ज़रूरी है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories