फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हुए है। एसपी द्वारा ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देशों के बाद पुलिस टीम भी एक्शन है। जिले में एक और युवक को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने करीब तीन महीने पहले डाली गई फोटोज के आधार पर युवक के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई गोपाल दास ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि गांव मढ़ निवासी समनदीप सिंह उर्फ दीप ने अपने हाथों में पिस्टल व अन्य हथियार लेकर आमजन में दहशत फैलाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो व वीडियो डाल रखी है। आरोप है कि उसने 3 दिसंबर 2024, 12 दिसंबर 2024, 24 दिसंबर 2024 और 26 दिसंबर 2024 को फोटो डाली। समनदीप सिंह की इंस्टाग्राम आईडी को कई लोगों ने लाइक किया हुआ है। एसआई के अनुसार, समनदीप उर्फ दीप ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाने का काम किया है। इस मामले में थाना सदर रतिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व पुलिस द्वारा सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक युवा कांग्रेसी नेता वीरेंद्र लालवास पर भी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।