प्रवासी राजस्थानी दिवस: दुनिया भर के राजस्थानियों का आज जयपुर में महाएकजुट आयोजन
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर का जेईसीसी सभागार बुधवार को ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ के ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे प्रवासी राजस्थानियों को राज्य से जोड़ने, निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करने और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री राज्य के आर्थिक विकास, वैश्विक साझेदारी और प्रवासी समुदाय के योगदान पर अपनी दृष्टि प्रस्तुत करेंगे।
‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केंद्र
समारोह की शुरुआत ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगी, जिसमें राजस्थान की विकास यात्रा और वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। इसके बाद उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ स्वागत उद्बोधन देंगे।
शीर्ष उद्योगपति होंगे उपस्थित
उद्घाटन सत्र में देश के बड़े उद्योगपति भी भाग लेंगे, जिनमें
– अनिल अग्रवाल (वेदांता),
– अजय पीरामल (पीरामल ग्रुप),
– प्रवीर सिन्हा (सीईओ, टाटा पावर)
शामिल हैं। वे राजस्थान में उद्योग और निवेश की संभावनाओं पर अपने विचार रखेंगे।
एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग
कार्यक्रम में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग होगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 के बाद से कुल परियोजनाएं आठ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं।
सम्मान और कॉफी टेबल बुक का अनावरण
कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानी सम्मान भी दिए जाएंगे और “कमिटमेंट इन एक्शन” कॉफी टेबल बुक का अनावरण होगा।
सेक्टोरल सत्र और ओपन हाउस
रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और माइनिंग जैसे विषयों पर सात सेक्टोरल सत्र होंगे। प्रवासियों के साथ एक ओपन हाउस संवाद भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।




