प्रयागराज में सड़क हादसे में युवक की मौत, हाईवे पर हुआ हादसा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा हाईवे पर उस समय हुआ, जब युवक मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव सुरजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान प्रियांशु मौर्य (26 वर्ष) पुत्र सुरेश चंद्र मौर्य, निवासी स्याह जालों उर्फ जादोपुर गांव, थाना नवाबगंज के रूप में हुई है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार, प्रियांशु बुधवार देर रात किसी कार्य से लौटते समय सोरांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वह सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उसे सोरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन अस्पताल) रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन गुरुवार तड़के अस्पताल पहुंचे। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई या असंतुलन के कारण युवक गिरा था।




