🛣️ प्रयागराज में सड़क हादसा, ट्रक और डीसीएम की टक्कर में युवक की मौत
🚨 हादसा हंडिया थाना क्षेत्र में हुआ
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम सवार एक युवक की मौत हो गई।
🕔 भोर के समय हुआ टक्कर
हादसा बासूपुर गांव के पास सुबह भोर के समय हुआ।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य किया।
🧍 मृतक की पहचान
मृतक की पहचान दिलीप सिंह (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई है।
वह फिरोजाबाद जिले के सिरसा थाना क्षेत्र का निवासी था।
🏥 घायल अस्पताल भेजे गए
हादसे में अन्य घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
📩 परिजनों को दी गई सूचना
दिलीप सिंह के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है।