प्रयागराज, 15 दिसंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार देर रात एक महिला का शव फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला हंडिया थाना क्षेत्र के दोसौटी सैदाबाद गांव का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने सोमवार को बताया कि मृतका की पहचान आरती (36 वर्ष) पत्नी अशोक केसरवानी, निवासी दोसौटा गांव के रूप में हुई है। महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। इसी को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
घटना के बाद से मृतका के परिवार में शोक का माहौल है, वहीं गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




