रायपुर, 17 जनवरी (हि. स.)। प्रेस क्लब सभागार रायपुर में 18 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक जीवन प्रबंधन एवं विपश्यना ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ में स्थित चार विपश्यना ध्यान केंद्रों के आचार्य सीताराम साहू करेंगे। इसके साथ ही वयस्कों के लिए 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर, 8 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बाल आनापान ध्यान शिविर, 15 से 19 वर्ष के किशोरियों के लिए विपश्यना ध्यान शिविर के बारे में जानकारी देंगे तथा विपश्यना ध्यान के प्रथम सोपान आनापान ध्यान का अभ्यास करवाएंगे। विपश्यना ध्यान के विविध आयाम के कारण भारत सरकार के अनेक उपक्रम, अनेक राज्य सरकार एवं निजी संस्थान अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में भेज रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुरूप विपश्यना साधना निःशुल्क सिखाई जाती है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष सन्दीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव तृप्ति सोनवी व अरविंद सोनवानी ने सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।