प्रियांशु वर्मा ने नीट 2025 में 97.40% अंक के साथ डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कालेज हमीरपुर में प्रवेश किया
मंडी, 27 सितंबर। मंडी जिला के बलद्वाड़ा तहसील के धुरखड़ी पंचायत कोट के प्रियांशु वर्मा ने नीट 2025 की परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की। इसके परिणामस्वरूप उनका चयन डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कालेज हमीरपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है।
प्रियांशु वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला और उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट हटली से पूरी की। उनके इस चयन से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को यह प्रेरणा मिली कि मेहनत और लगन से किसी भी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
प्रियांशु के बड़े भाई शुभम वर्मा भी इसी स्कूल से पढ़े हैं और वर्तमान में एन.आई.टी. हमीरपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं, जबकि माता गृहणी हैं।
प्रियांशु की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का कारण है, बल्कि स्थानीय विद्यार्थियों और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो रही है।