बलरामपुर, 19 मार्च (हि.स.)। आबकारी विभाग के द्वारा बलरामपुर जिले में छह नवीन विदेशी मदिरा दुकानों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि स्वीकृत हो जाती है तो पहले से जहां पांच विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होगी।
जिले में पहले से वाड्रफनगर, बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं रामानुजगंज में विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं आबकारी विभाग के द्वारा नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए रघुनाथनगर, रामचंद्रपुर, त्रिकुंडा, चांदो, पस्ता, शंकरगढ़ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि शासन के द्वारा विदेशी मदिरा दुकान खोलने के लिए यहां स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है तो जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होने लगेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी ने आज बताया कि जिले में पहले से पांच मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं छह नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति के बाद यहां विदेशी मदिरा दुकान खोले जाएंगे।