जगदलपुर, 7 मई (हि.स.)। आगामी शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के पूर्व सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय सुनिश्चित करें । वहीं राज्य शासन के सुशासन तिहार अंतर्गत आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कर पोर्टल में एंट्री सुनिश्चित करें । यह निर्देश बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने आज बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में दिए।
उन्होंने मानसून के पहले सभी ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत तालाबों को मछलीपालन के लिए पट्टे पर देने पर जोर देते हुए कहा कि, मछलीपालन करने के लिए निर्धारित अवधि तक पानी उपलब्ध रहने वाले तालाबों का चयन कर स्थानीय मछुआ समितियों या स्व सहायता समूहों को लीज पर प्रदाय किया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में डीएमएफ के अंतर्गत एजेंसीवार स्वीकृत एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए इन निर्माण कार्यों को वर्किंग सीजन में तेजी के साथ संचालित कर जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। वहीं राज्य शासन की नवीनतम ग्रामीण बस योजनांतर्गत अंदरूनी इलाकों के अंतिम छोर के बसाहटों को आवागमन साधन से जोड़ने के लिए हरेक ब्लॉक में दो-दो रुट का चयन कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही जिले के चिन्हित 23 ग्रामों में डाकघर खोलने तथा 11 ग्रामों में बैंक शुरू करने के लिए उपलब्ध शासकीय भवनों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव आगामी सप्ताह तक प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता,अपर कलेक्टर सीपी बघेल एवं ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।