उज्जैन में पीटी उषा का आगमन
भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी और पद्मश्री सम्मानित पीटी उषा मंगलवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। अपने पति के साथ उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने गर्भगृह की देहरी से विशेष पूजा कराई।
मंदिर समिति से सम्मान
पूजन के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने पीटी उषा को प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही और सभी ने उनके साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
पीटी उषा की भावनाएं
मीडिया से बातचीत में पीटी उषा ने कहा कि उन्होंने महाकाल के बारे में बहुत कुछ सुना था और यहां आने की इच्छा लंबे समय से थी। उन्होंने कहा, “बाबा के बुलावे पर ही यहां आना संभव हुआ। दर्शन कर मन को शांति और सुख मिला।”
प्रार्थना और संकल्प
पीटी उषा ने बाबा महाकाल से देश और समाज की सुख-शांति की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने भारत में खेलों की उन्नति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओलंपिक आयोजन के सपने की पूर्ति के लिए भी आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने स्कूल की उन्नति और बेटे की समृद्धि की कामना भी की।