पूर्वांचल को मिली सैनिक स्कूल की सौगात
प्रयागराज, 26 सितंबर। पूर्वांचल को पहला सैनिक स्कूल मिलने जा रहा है। नवाबगंज स्थित ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल को सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल के रूप में मंजूरी दी है। यह उत्तर प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर खुलने वाला चौथा और पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल होगा।
जनवरी 2026 से शुरू होगा प्रवेश
संयुक्त शिक्षा निदेशक आर.एन. विश्वकर्मा ने बताया कि जनवरी 2026 से कक्षा 6 और 9 की 80-80 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें 60% सीटें सैनिक स्कूल समिति की परीक्षा के आधार पर और 40% सीटें मैनेजमेंट कोटे से भरी जाएंगी।
अनुशासन और आधुनिक शिक्षा का संगम
जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह ने कहा कि यह सैनिक स्कूल प्रयागराज के बच्चों के लिए बड़ी सौगात है। यहां उन्हें न केवल सीबीएसई आधारित आधुनिक शिक्षा मिलेगी, बल्कि अनुशासन, चरित्र निर्माण और देशभक्ति की भावना भी सिखाई जाएगी। खास बात यह है कि यह स्कूल को-एजुकेशन मॉडल पर चलेगा, यानी यहां बालक और बालिकाएं दोनों शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
संस्थापक का सपना पूरा
स्कूल के संस्थापक योगेंद्र वैश्य ने बताया कि 2021 में शुरू हुए ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल को सैनिक स्कूल का दर्जा मिलना उनके लिए सपने जैसा है। स्कूल 10 एकड़ में फैले कैंपस में आधुनिक कक्षाओं, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और इंडोर-आउटडोर स्पोर्ट्स सुविधाओं से सुसज्जित है।
युवाओं के लिए अवसर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस सैनिक स्कूल से पूर्वांचल के युवाओं को सेना, नेवी और एनडीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में जाने का बड़ा अवसर मिलेगा।