रेडिसन ब्लू होटल में फर्जी मेंबरशिप बेचकर 40 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मुकदमा
नोएडा, 4 दिसंबर। ग्रेटर नोएडा स्थित रेडिसन ब्लू होटल में बिना अधिकार मेंबरशिप बेचकर करीब 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। होटल की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता ने थाना बीटा-दो में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
होटल ने प्रमोशन का जिम्मा दिया था, लेकिन एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी बेची मेंबरशिप
शिकायतकर्ता के अनुसार, रेडिसन ब्लू होटल (ग्रेटर नोएडा साइट-4) का संचालन विक्टोरा हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड करती है। होटल ने अपनी मेंबरशिप की बिक्री, प्रचार-प्रसार और ग्राहक प्रबंधन का दायित्व कंपनी की दो निदेशकों— सोनिया मित्रा और गीता रानी— को सौंपा था।
जांच में सामने आया कि गीता रानी के पति आशीष वर्मा भी पूरे संचालन में सक्रिय रूप से शामिल थे और अधिकतर आधिकारिक पत्राचार उन्हीं के ईमेल के माध्यम से किया जाता था।
तीन साल का एग्रीमेंट खत्म, फिर भी होती रही मेंबरशिप बिक्री
होटल प्रबंधन का आरोप है कि तीन साल का एग्रीमेंट समाप्त होने के बावजूद भी आरोपियों ने खुद को अधिकृत बताकर होटल की मेंबरशिप नए ग्राहकों को बेची। जब ग्राहक सेवाएं लेने होटल पहुंचे, तब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
होटल के अनुसार, इस पूरे कृत्य में उन्हें करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और ग्राहकों को भी ठगा गया है।
FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित दस्तावेजों की भी पुष्टि की जा रही है।




