🏥 नवजात की मौत पर सरकार को ठहराया जिम्मेदार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा में एक चार माह के नवजात की मौत और शव वाहन न मिलने की घटना को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला।
अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे दास ने कहा कि सदर अस्पताल जैसी बड़ी स्वास्थ्य संस्था में शव वाहन तक उपलब्ध न होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि मजबूरी में बच्चे के पिता डिंबा चंतोबा को अपने बेटे का शव थैली में लेकर नोआमुंडी प्रखंड के बालजोड़ी गांव तक ले जाना पड़ा।
🧑⚕️ स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली उजागर
रघुवर दास ने कहा कि यह घटना झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत दिखाती है।
“सरकार केवल घोषणाएं करती है, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है,” उन्होंने कहा।
🌲 आदिवासियों के जीवन पर गंभीर टिप्पणी
उन्होंने कहा कि खुद को आदिवासियों की सरकार कहने वाली हेमंत सरकार ने उनके जीवन को नारकीय बना दिया है।
स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा — तीनों मोर्चों पर सरकार विफल रही है।
⛏️ अवैध खनन पर भी उठाए सवाल
रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम में अवैध खनन को लेकर भी सरकार को घेरा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई खदानें बंद होने के बावजूद सरकार के संरक्षण में अवैध खनन जारी है, यहां तक कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी।
उन्होंने दावा किया कि हाल ही में एक अवैध खनन में लिप्त वाहन पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
⚖️ निष्पक्ष जांच की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।




