रायगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ द्वारा जनकल्याणकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं रेडक्रॉस जिला शाखा के अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
चेयरमेन मुकेश शर्मा, सचिव एवं सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत, प्रभारी अधिकारी डॉ. एच.एस. उरांव और राज्य प्रबंध समिति सदस्य संतोष अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों के कुल 106 अधिकारी, कर्मचारी और वाहन चालकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन राज्यस्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर डॉ. अविनाश गुप्ता और डॉ. गुलशन सिदार ने किया। दोनों विशेषज्ञों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राथमिक उपचार की चरणबद्ध प्रक्रिया समझाई और डेमो मॉडल का उपयोग करके प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रदान की।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निम्न विषयों पर जोर दिया गया—
- आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार
- रक्तस्राव नियंत्रण
- बेहोशी की स्थिति में सुरक्षित सहायता
- हृदयगति रुकने पर सीपीआर की प्रक्रिया
- दुर्घटना स्थल पर सुरक्षित हस्तक्षेप के नियम
रेडक्रॉस की जिला शाखा पूर्व में भी अनेक सामाजिक और मानवीय सेवाओं के लिए जानी जाती है, जिनमें व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, फिजियोथैरेपी सेवाएं, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर और टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण जैसी पहल शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमेन मुकेश शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सीखी गई जीवन रक्षक तकनीकों का सक्रिय उपयोग करें, ताकि आपातकालीन स्थितियों में लोगों की समय पर मदद की जा सके।




