सरदार पटेल की जयंती पर रेल पुलिस ने ली एकता की शपथ
पूर्वी चंपारण, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रेल थाना परिसर में एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष वी.के. झा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को एकता की शपथ दिलाई।
देश की अखंडता के प्रति समर्पण का संदेश
थानाध्यक्ष वी.के. झा ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के लिए समर्पित किया। उनका जीवन सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि एकता दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में भाईचारा और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है।
पुलिसकर्मियों ने दिखाया उत्साह
शपथ ग्रहण समारोह में सभी पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। रेल पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा की जा सकती है।
कार्यक्रम में शामिल रहे अधिकारी
कार्यक्रम में एएसआई मुनेंद्र सिन्हा, संजय रजक, कांस्टेबल रिजुर रहमान, निरंजन कुमार, विमला कुमारी, गौरी कुमारी, नीतू कुमारी और पीटीसी के जवान पंकज कुमार शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।


 
                                    