रायपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद पूरे शहर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रायपुर में कुल 56 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिनमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे।
रायपुर के कोटा स्थित ईदगाहों में भी मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा की। इसके बाद इन लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी।मौदहापारा की मस्जिद समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और अल्लाह की इबादत करते हुए विशेष नमाज अदा की। लाखेनगर-बैरन बाजार ईदगाह, हल वाई लाइन जामा मस्जिद, छोटापारा मौदहापारा की मस्जिदों समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और अल्लाह की इबादत करते हुए विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। इस खास मौके पर नाइजीरिया और सूडान से आए विदेशी मेहमानों ने भी रायपुर में ईद मनाई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
सुबह से ही लोग नए कपड़े पहनकर, सिर पर टोपी लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे। बाजारों में मिठाइयों, सिवइयों, कपड़ों और तोहफों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। वहीं शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हर नमाज स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।