रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। नगर निगम सचिवालय द्वारा नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित परिषद की सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक 28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे निगम मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में आहुत की गई है।
बैठक में एजेंडा अनुसार एक घण्टे की अवधि प्रश्नकाल हेतु निर्धारित है। निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट) की बैठक में सभापति सूर्यकान्त राठौड़ के सभापतित्व में निगम की एमआईसी की बैठक में लिए गए संकल्पों पर निर्धारित एजेण्डों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जायेगा।