शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह
रायपुर, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्ष 2024 के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने वर्ष 2025 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की घोषणा भी की।
राज्यपाल का संदेश: शिक्षक हैं रोल मॉडल
मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होते हैं और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में उनकी भूमिका महती है।
मुख्यमंत्री का संदेश: शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता
अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने शिक्षा को जीवन का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है। प्रदेश में 20 से अधिक विश्वविद्यालय, 15 मेडिकल कॉलेज और आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हैं।
विशिष्ट शिक्षक सम्मान
समारोह में चार विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सूरजपुर के अजय कुमार चतुर्वेदी को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार, कबीरधाम के रमेश कुमार चंद्रवंशी को गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सुनीता यादव को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार और रायगढ़ के भोजराम पटेल को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।