राजस्थान में सर्दी ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में न सिर्फ रात बल्कि दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को प्रदेश के 20 जिलों में घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
🌫️ 50 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी
सीकर, जयपुर, दौसा, भरतपुर और राजसमंद जैसे जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।
सीकर के पलसाना क्षेत्र में दृश्यता महज 50 मीटर तक रह गई, जिससे सड़क यातायात बेहद जोखिम भरा हो गया।
✈️ फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
इंडिगो एयरलाइंस ने उदयपुर और जैसलमेर आने-जाने वाली उड़ानों में देरी की चेतावनी जारी की है। यात्रियों से समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई है।
🧊 शीतलहर का खतरा 4 जनवरी से
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार —
“चार जनवरी से राजस्थान में कोल्ड वेव (शीतलहर) शुरू हो सकती है और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।”
🏫 आंगनबाड़ी केंद्र बंद
तेज ठंड को देखते हुए श्रीगंगानगर जिले में 2 से 10 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।
📉 दिन में भी कंपकंपी
गुरुवार को जयपुर, अलवर, बीकानेर और चूरू में अधिकतम तापमान 20°C से नीचे रहा। कई शहरों में दिन और रात की ठंड लगभग बराबर रही।
सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।




