राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ आज, गौसेवा से मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने सोमवार, 15 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिन की शुरुआत धार्मिक आस्था और जनसेवा के साथ की। खास संयोग यह है कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है, जिसे पूरे प्रदेश में सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जा रहा है।
मंदिर दर्शन और गौसेवा से शुरुआत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रातः राजधानी जयपुर स्थित मोतीडूंगरी श्री गणेश मंदिर और गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौमाताओं को चारा खिलाकर गौसेवा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा, संवेदना और समर्पण ही सरकार के मूल मंत्र हैं।
रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कार्यक्रम
गौशाला के बाद मुख्यमंत्री सांगानेर क्षेत्र में आयोजित रक्तदान शिविर पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात वे राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) परिसर में आयोजित आरोग्य शिविर और रक्तदान शिविर में शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे। वे आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब और 800 स्पोक्स का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 1000 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच और थैलेसीमिया व सिकल सेल रोग की जांच शिविर की शुरुआत भी की जाएगी।
विकास और जनकल्याण की प्रदर्शनी
दोपहर में मुख्यमंत्री जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
बधाइयों का सिलसिला
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन और राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं।




