प्रदेश की मण्डियों में विकास कार्यों का बड़ा कदम
जयपुर, 03 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार किसानों के सशक्तीकरण और कृषि क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 12 कृषि उपज मण्डी समितियों में विकास कार्यों के लिए लगभग 43 करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
मण्डियों में होगा विकास
मुख्यमंत्री शर्मा के निर्णय से सोजत सिटी, चौहटन, डीडवाना, जैतारण, बड़ी सादड़ी, डग, अजमेर (फल-सब्जी), बालोतरा, केशोरायपाटन, हिण्डौन सिटी, भगत की कोठी और अजमेर (अनाज) मण्डियों में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। यह राशि मण्डी विकास निधि के माध्यम से अगले तीन वर्षों में व्यय की जाएगी।
विद्युत और सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान
इसके अलावा, झालरापाटन, जालोर, सीकर, बीकानेर (अनाज), जयपुर (अनाज), मुहाना, जयपुर (फल एवं सब्जी), पूगल रोड (अनाज), बीकानेर और मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर) मण्डियों के लिए लगभग 25.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि का उपयोग मण्डी यार्ड के निर्माण, विद्युत कार्य और संपर्क सड़कों के निर्माण में किया जाएगा।
किसानों को मिलेगा लाभ
इन विकास कार्यों से मण्डियों में बेहतर बुनियादी ढांचा स्थापित होगा, जिससे किसानों को उनकी फसलें बेचने में सुविधा और सुगमता मिलेगी। मण्डी यार्ड और संपर्क सड़कों के निर्माण से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और किसानों की आमदनी में सुधार होगा।