ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में अगले चार दिन तक लगातार बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 3 सितंबर को झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
बारिश से बढ़ी मुसीबत
तेज बारिश के चलते कई जिलों में हादसे भी हुए। दौसा के लालसोट में नालावास डैम टूटने से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। प्रतापगढ़ में एक शिक्षक पुलिया से फिसलकर माही नदी में बह गया। सवाई माधोपुर में बांध पर स्टंट कर रहा युवक पानी में समा गया। जोधपुर के तिंवरी क्षेत्र में मकान ढह गया, जबकि जालोर और पाली में भी बरसाती नालों के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।
24 घंटे में दर्ज हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर अच्छी वर्षा दर्ज हुई। दौसा के नांगल राजावतान में 53 मिमी, रामगढ़ पचवारा में 50 मिमी, जयपुर के तूंगा में 34 मिमी, नागौर के नावां में 35 मिमी और अलवर के गोविंदगढ़ में 32 मिमी पानी गिरा। भरतपुर, बारां और सवाई माधोपुर में भी 25 से 34 मिमी तक बारिश दर्ज हुई।
7 सितंबर तक सक्रिय रहेगा सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर से पुरी तक सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी का लो-प्रेशर सिस्टम 7 सितंबर तक प्रभावी रहेगा, जिससे राज्य में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।