राजस्थान में सर्दी का आगमन
जयपुर, 5 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान घटा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बारिश और ओलों के बाद बदला मौसम
चार नवंबर को राज्य के कई जिलों — श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा, करौली, अजमेर आदि में बादल छाए रहे और हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे। हनुमानगढ़ में तूफानी बारिश और ओले गिरने से मौसम अचानक ठंडा हो गया।
तापमान में आई उल्लेखनीय गिरावट
मंगलवार को सिरोही राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर में अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री, कोटा में 28.7, अजमेर में 28, अलवर में 29.8, डूंगरपुर में 26.2 और करौली में 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
विशेषज्ञों की राय
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब समाप्त हो रहा है, जिससे उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं प्रदेश के तापमान को और नीचे ले जाएंगी। विशेष रूप से शेखावाटी, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभागों में रातें अब ठंडी होंगी।
सर्दी महसूस करने लगे लोग
जयपुर सहित राज्यभर में अब सुबह-सुबह ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं, घरों में पंखे बंद हो गए हैं और सुबह की सैर करने वाले अब रजाई छोड़ने से पहले सोचने लगे हैं।




