शिक्षा में बड़ा बदलाव: अब एक जैसी यूनिफॉर्म
कोटा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अब विद्यार्थियों के लिए एक जैसी यूनिफॉर्म लागू होगी। सबसे खास बात यह है कि टाई अब अनिवार्य नहीं होगी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत के दौरान इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य शिक्षा में समानता और अनुशासन को बढ़ावा देना है।
शिक्षकों के लिए भी नई व्यवस्था
दिलावर ने बताया कि आने वाले समय में शिक्षकों के लिए भी यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड अनिवार्य होंगे। वहीं, विद्यार्थियों को भी पहचान पत्र पहनना अनिवार्य किया जाएगा ताकि उनकी पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सत्र की तारीखों में बदलाव
शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा, जो पहले 1 जुलाई से आरंभ होता था। इस बदलाव से विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिलेंगी और वे गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
अनुपस्थिति पर तुरंत सूचना
अब यदि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचेगा, तो उसकी सूचना ‘शाला दर्पण पोर्टल’ के माध्यम से अभिभावकों को भेजी जाएगी।
सरकारी कार्यालयों में नई पहल
मदन दिलावर ने कहा कि पंचायती राज, शिक्षा और संस्कृत विभाग के सभी कार्यालयों की शुरुआत राष्ट्रीय गान से और समापन राष्ट्रीय गीत से होगा। हाजिरी केवल उन्हीं कर्मचारियों की लगेगी जो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के समय उपस्थित रहेंगे।




