चक्रवात से बदला मौसम
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम से राजस्थान मौसम अलर्ट जारी हुआ है। सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही। मौसम विभाग ने 23 जिलों में बरसात का अलर्ट दिया है।
जयपुर और आसपास बारिश से ठंडक
राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर शुरू हुई हल्की बारिश रातभर होती रही। लगातार बारिश से ठंडक बढ़ गई। दौसा, बांदीकुई और आसपास के इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश हुई।
खेतों में भरा पानी
बूंदी के नैनवा क्षेत्र में करीब चार इंच (93 मिमी) बारिश दर्ज हुई। खेतों में पानी भर गया और कटी फसलें भीग गईं। उदयपुर और आसपास के गांवों में खेत जलमग्न हो गए। किसानों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा।
तापमान में गिरावट
बारिश के कारण तापमान में आठ डिग्री तक की गिरावट आई। कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और अलवर में दिन का तापमान 21 से 22 डिग्री तक पहुंच गया। बादल और ठंडी हवाओं से पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है।
अभी दो दिन और रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान मौसम अलर्ट 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।
राजस्थान में बारिश का यह दौर लोगों को सर्दी का अहसास करा रहा है। किसानों के लिए यह बरसात चुनौती भी बन गई है। अगले दो दिन तक बादल और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।




