राजस्थान में मौसम हुआ साफ, दिन में धूप तो रात में बढ़ी सर्दी
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ और सुहावना हो गया है। बुधवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आसमान एकदम साफ रहा और दिनभर खिली धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी।
दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव
राज्य में अब भी तापमान में अंतर बना हुआ है। उत्तरी जिलों — बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और पिलानी में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि डूंगरपुर, बारां, सिरोही, करौली और दौसा में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया।
धूप के बावजूद बढ़ी सर्द हवाओं की तीव्रता
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चलेंगी। इसके चलते सुबह और रात के समय ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
तापमान का हाल
बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 34.6°C, जबकि जैसलमेर में 33°C, जोधपुर में 32.6°C, जयपुर में 30.6°C, और कोटा में 31.2°C रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नागौर में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 12.7°C हो गया।
आगे और बढ़ेगी ठंड
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। इससे राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम ठंड का असर और तेज महसूस होगा।




