डिप्रेशन सिस्टम के असर से राजस्थान में बारिश
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से रविवार रात से कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया।
कई जिलों में बरसात का असर
कोटा में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में अलसुबह से बूंदाबांदी जारी है। अजमेर जिले के कई इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और सर्दी का असर बढ़ने लगा है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम डीप डिप्रेशन में बदल गया है और 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तट से टकरा सकता है।
अरब सागर से भी मिल रही नमी
वहीं, अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से में भी एक डिप्रेशन सक्रिय है, जिससे पूरे भारत में नमी की आपूर्ति हो रही है। इसका असर राजस्थान तक देखने को मिल रहा है।
तापमान में गिरावट
झालावाड़ में सबसे अधिक 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई, जबकि उदयपुर और अजमेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में बदलाव से तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे चला गया है। डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।




