राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीत दर्ज की
नई दिल्ली। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में 25 साल पुराना अपना दबदबा कायम रखा। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने अपने भाजपा साथी संजीव बाल्यान को 100 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
कड़ा मुकाबला और बड़े वोटर
इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता वोटिंग में शामिल हुए। भाजपा के अमित शाह, जेपी नड्डा और कांग्रेस की सोनिया गांधी सहित लगभग 1300 सदस्य मतदान में सक्रिय थे। कुल 1295 वोट पड़े, जिसमें राजीव प्रताप रूडी को 391 वोट मिले जबकि संजीव बाल्यान को 291 वोट मिले।
अन्य पदों पर निर्विरोध चुने गए सदस्य
खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव पर तिरुचि शिवा और कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध चुने गए।
जीत के बाद की प्रतिक्रिया
चुनाव जीतने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह जीत उनके पैनल की है, जिसमें कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद भी शामिल थे। उन्होंने मतगणना का विवरण देते हुए बताया कि नतीजे बुधवार सुबह 4 बजे घोषित हुए।
चुनाव का महत्व
यह चुनाव 20 साल बाद आयोजित हुआ और क्लब के सदस्यों की संख्या लगभग 1300 है। राजीव प्रताप रूडी की यह जीत उनके नेतृत्व और राजनीतिक दबदबे का सबूत है।