राजग की बैठक में पीएम मोदी का सम्मान
नई दिल्ली में मंगलवार को राजग संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता का जश्न मनाया गया। बैठक संसद भवन के बालयोगी सभागार में हुई और इसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव पारित
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सांसदों ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की सफलता पर सम्मानित किया। इस दौरान सांसदों ने “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के नारे भी लगाए।
संसदीय कार्य मंत्री का बयान
किरें रिजिजू ने बताया कि राजग संसदीय दल की यह पहली बैठक थी जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित की गई। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सेना के शौर्य और पहल्गाम हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान
प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा में भाग लेने का आग्रह भी किया। साथ ही उन्होंने 5 अगस्त की सरकारी उपलब्धियों को साझा किया।
नए सांसदों से मुलाकात
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नए सांसदों से भी संवाद किया।