राजगढ़, 1 अक्टूबर।
माचलपुर थाना क्षेत्र के लोधा मोहल्ला में एक 70 वर्षीय लकवाग्रस्त महिला का शव घर के अंदर लहुलुहान अवस्था में पाया गया। महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान देखे गए, वहीं मृतका के पास खून से सना फावड़ा भी मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्ट्या मामले को हत्या माना जा रहा है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मृतका का नाम सरदारबाई, पत्नी भंवरलाल लववंशी है। महिला पिछले पांच सालों से लकवाग्रस्त थीं। घटना की रात उनका पति और बेटी जमुना गरबा देखने गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोला गया।
पड़ोसी ने दीवार कूंदकर घर के अंदर प्रवेश किया, जहां सरदारबाई खून से लथपथ पड़ी मिलीं। शव से थोड़ी दूरी पर खून से सना फावड़ा भी बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ माचलपुर थाना में प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
स्थानीय लोग और पड़ोसी घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने अपील की है कि जो भी घटना से संबंधित जानकारी हो, वह उन्हें तुरंत दें।